हमारे बारे में

                   दून जनहित मोर्चा विशुद्ध रूप से एक गैर राजनैतिक व गैर सरकारी संगठन है , ये बद्दी क्षेत्र के आम उस व्यक्ति की अभीव्यक्ति का अपना खुद का मंच है, वो अंतिम व्यक्ति जो समाज के प्रति जागरूक है ,इमानदार हैं समझदार है और इस भ्रष्ट सड़े  गले सिस्टम से तंग फटेहाल परेशान हो चुका है और अब वो इस सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाना चाहता है उसे बदलना चाहता है बस उसी ही की आशाओं  के अनुरूप उसके सपनो को सकार करने की एक अथक प्रयास में खडा हुआ एक संगठन है l

    सारी दुनिया की समस्याएं तो हम ठीक नहीं कर सकते मगर जिस बाग़ में उगे हैं वहां के कांटे तो जरुर निकाल कर जायेंगे 

2 comments:

  1. यह गैर राजनीतिक ही रहना चाहिए । कल को किसी काम के लिए कांग्रेस के मंत्री से भी मिलना पड सकता है।

    ReplyDelete

सभ्य भाषा का इस्तेमाल करते हुए आप पोस्ट पर कमेन्ट कर सकते हैं