हम सब देश के
नागरिक होने के नाते अपनी सरकार द्वारा प्रदत अपने नागरिकों के लिए विभिन्न
सुविधाओं और सेवाओं का उपयोग करते हैं, और जाहिर सी बात है की जहाँ लेने और देने
जैसे कोई वस्तु होगी तो वहां टकराव उत्पन्न होना स्वाभाविक है होना भी चाहिए क्यूंकि सरकार उस सेवा के बदले
में अपने नागरिकों से कुछ सुविधा शुल्क चार्ज करती है और जब हम सेवा के बदले में
सरकार को सेवा कर सहित वस्तु की कीमत चुकाते हैं तो फिर सेवा में किसी भी तरह की
कमी को बर्दाश्त क्यूँ करें ?
आपको भी अगर
किसी सरकारी सुविधा को प्राप्त करते हुए उनकी सेवा में कोई परेशानी आड़े आ रही हो
तो अब परेशान होकर चुप मत बैठिये, जिस विभाग की सेवा से परेशान हो उस विभाग के
मुखिया से फोन पर मन में उठ रहे सवाल का जबाब पूछिए यकीं मानो पहली बार फोन करने
से ही 90 फीसदी आपकी समस्या का हल उसी वक्त हो
जाएगा बाकी बचा 10 फीसदी भी जल्द होता दिखेगा तो देर किस बात
की नीचे दिए नम्बरों पर अपनी समस्या के हिसाब से विभाग चुनिए और दिए गए अधिकारी के
फोन पर बात करें याद रखें आपकी सेवा में बैठे हुए अधिकारी से बात करते वक्त अपनी
भाषा में मर्यादा बनाए रखें और हमेशा अधिकारी से वही भाषा बोले जो सुनने में सभ्य
और संयमित हो, अगर फिर भी कोई परेशानी आये तो हमसे सम्पर्क करें :-
दून जनहित
मोर्चा
बीबीएन क्षेत्र से सम्बन्धित
अधिकारियों के नाम पदनाम विभाग व मोबाईल नम्बर
कोई भी विभाग या उसका अधिकारी आपको प्रताड़ित कर
रहा हो आपकी बात नहीं सुन रहा हो या रिश्वत मांग रहा हो तो आप तथ्यों सहित अपनी
बात इन अधिकारियों से बताएं :-
नाम पद व कार्यालय मोबाईल नंबर
श्री मदन चौहान डी सी –सोलन 94182-00013
श्री हरिकेश मीणा एसडीएम - नालागढ़ 94182-42633
श्री डी. आर. भाटिया
तहसीलदार
–नालागढ़ 94180-03330
श्री केशव राम कोली तहसीलदार – बद्दी
94181-63780
श्री ललित जैन सी ई ओ - बीबीएनडीए बद्दी
86279-13120
श्री जगदीश भबोरिया बी डी ओ - नालागढ़ 98170-14666
श्री विवेक शर्मा बी डी ओ -धर्मपुर 94180-88840
श्री विवेक शर्मा बी डी ओ -धर्मपुर 94180-88840
बिजली विभाग (बिजली सम्बन्धी समस्या हेतु इन
अधिकारियों को बताएं)
नाम पद व कार्यालय मोबाईल नंबर
श्री दिनेश गुप्ता एक्सियन –नालागढ़ 94180-00022
श्री हिमेश धीमान एस डी ओ –नालागढ़ -1 94184-53987
श्री अमित गुप्ता एस डी ओ –नालागढ़ -2 94180-33925
श्री राजीव सूद एक्सियन - बद्दी 94180-30053
श्री के. सी. रघु एस डी ओ –बद्दी 94184-61003
श्री राकेश कपूर एस डी ओ- बरोटीवाला 94181-36744
श्री रतन धरोच
एस डी ओ –मानपुरा 94180-35080
पीडब्ल्यूडी विभाग (सड़क और सामूहिक भवनों सम्बन्धी
समस्या हेतु इन अधिकारियों को बताएं )
नाम पद व कार्यालय मोबाईल नंबर
श्री एस के अत्री एक्सियन
–नालागढ़ 94180-17630
आईपीएच “सिंचाई
एवं जन स्वास्थ्य विभाग” (पानी सम्बन्धी किसी भी समस्या हेतु इन अधिकारियों को बताएं)
नाम पद व कार्यालय मोबाईल नंबर
श्री सुनील कनोत्रा एक्सियन –नालागढ़ 94180-37252
स्वास्थ्य विभाग (हॉस्पिटल में डाक्टरों या अन्य स्टाफ से कोई
शिकायत हो तो इन अधिकारियों को बताएं)
नाम पद व कार्यालय मोबाईल नंबर
श्री XXX
बी एम ओ –नालागढ़ 94180-XXXXX
No comments:
Post a Comment
सभ्य भाषा का इस्तेमाल करते हुए आप पोस्ट पर कमेन्ट कर सकते हैं